कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। यूनाइटेड चैंपियंस लीग के लीग मुकाबले में ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुविधा ट्रेवल्स यूसीएल को सात विकेट से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुविधा ट्रेवल्स की टीम 25 ओवर में 10 विकेट पर 138 रन ही बना सकी, जिसे ऑरेंज आर्मी ने 18.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। बीसीए मैदान में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुविधा ट्रेवल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। राहुल और आशीष लालवानी जल्दी पवेलियन लौट गए। आनंद दीक्षित ने 43 रन और अंश खत्री ने 50 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मध्यक्रम बिखर गया। ओम विश्वकर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि, जितेश सितानी और विकास सिंह को 2-2 सफलता मिली। पूरी टीम 138 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का ...