सीवान, फरवरी 16 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम रांची झारखंड के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमों ने काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन किया। इसमें यूनाइटेड क्लब सीवान की टीम ने तीन गोल से मैच को जीत कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। मैच का उद्घाटन इसके मुख्यातिथि राजद नेत्री हिना शहाब, अनवारूल हक दरबार, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, डा अशरफ अली, अजय भास्कर चौहान, परमात्मा राम, सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। हिना शहाब ने कहा कि आज भी ग्रामीण स्तर पर बड़े पैमाने पर खेल प्रेमी हैं, जो खेल का आयोजन कर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। खेल बेहतर जीवन में...