जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- यूनाइटेड क्लब के कर्मियों का ग्रेड समझौता शुक्रवार को सात वर्षों के लिए हुआ। इसपर प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई। पहले समझौते की मियाद छह साल थी। नए समझौते में वेतन में क्रमिक वृद्धि के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण और लाभों में भी महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है। समझौते पर प्रबंधन की ओर से चाणक्य चौधरी, जया सिंह पांडा, नीरज सिन्हा, रंजन कुमार सिंह, प्रबल घोष, कुमार गोपाल, अभिनव कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, मनसावी दुआ, देवी प्रसाद पैंथला, मो. परवेज, सुमित कुमार सिंह और यूनियन की ओर से राकेश्वर पांडेय, बीके डिंडा, ददन सिंह, राजू सोना और माधव हरपाल ने हस्ताक्षर किए। कर्मचारियों के वेतन में मासिक अधिकतम 8500 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो चरणों में लागू होगी। समझौते के मुख्य बिंदु - मूल वेतन प्लस वीडीए, एचआरए औ...