प्रयागराज, अगस्त 10 -- ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यूनाइटेड ग्रुप के 55 विद्यार्थी रविवार को बैंकॉक के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए रवाना हुए। यूआईटी की सीआरसी प्रमुख श्रुति शर्मा और यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के सौमित्र शर्मा के नेतृत्व में ये छात्र-छात्राएं अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए 15 दिनों तक एआईटी में रहकर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 26 अगस्त को भारत लौटेंगे। रविवार को यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नैनी में फ्लैग ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया। फॉरेन रिलेशन प्रमुख डॉ. अजय शर्मा ने दिशा-निर्देशों के बारे में बताया। यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव, यूसीईआर के प्राचार्य डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। संचालन की...