प्रयागराज, अगस्त 19 -- यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के तीन इंजीनियरिंग छात्रों ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में शीर्ष पांच में जगह बनाई है। निखिल सिंह (सिविल), अदिति कुशवाहा (इलेक्ट्रिकल) टॉपर सूची में अपनी शाखा में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, गौतम कुमार वर्मा (इलेक्ट्रिकल) ने पांचवां स्थान हासिल किया है। यूसीईआर के प्राचार्य डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव और डीन (अकादमिक) डॉ. विजय द्विवेदी ने इस उपलब्धि को सराहा। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ. जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमेन डॉ. सतपाल गुलाटी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...