सीवान, नवम्बर 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल तिलसंडी के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। इस खेल महोत्सव का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अली आज़म, प्राचार्य सी.के. वर्मा, सचिव नेयाज अहमद एवं शिक्षिका पूनम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। निदेशक अली आजम ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास की अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार भी कौशल विकास के लिए खेलों को बढ़ावा दे रही है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और बच्चे मोबाइल से दूर रहते हैं। पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है, यह जीवन जीने की एक कला है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दौड़, कब...