पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूथ हॉस्टल्स एसोसिशन ऑफ इंडिया की पूर्णिया यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर 30 परिचारिका को सम्मानित किया गया। स्थानीय आईएमए हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ। इसके बाद केक काटा गया। आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार ने नर्सिंग पेशे की गंभीरता और इसके सामाजिक महत्व से अवगत करते हुए कहा कि नर्स न केवल मरीजों की देखभाल करती है बल्कि समाज की सेवा में एक जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। उन्होंने आगे कहा कि नर्सिंग एक पवित्र सेवा है जिसमें समर्पण और मानवता सर्वोपरि होती है। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्याध्यक्ष ए के बोस ने कहा कि स्वास्थ्य तंत्र का अहम हिस्सा होने के बावजूद भी नर्सेस के योगदान को उचित अहमियत नहीं दी जाती है। लंबी बोझिल थकान वा...