पटना, फरवरी 24 -- यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पटना इकाई का चुनाव सोमवार को यूथ हॉस्टल में सम्पन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से चेयरमैन पद पर राजकुमार प्रसाद, अध्यक्ष अभिजीत पाण्डेय और कोषाध्यक्ष प्रमोद दत्त का चयन किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष और चेयरमैन की ओर से शैलेन्द्र को सचिव पद पर मनोनयन किया गया। यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया की बिहार राज शाखा के चेयरमैन मोहन कुमार की उपस्थिति में हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार और शौकत रजा का चुनाव किया गया। बैठक में आगामी वर्ष की गतिविधियों के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...