हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नैनीताल जिला इकाई की त्रिवार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव किया गया। डॉ. एचएस बिष्ट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह बिष्ट और हरीश कालाकोटी को उपाध्यक्ष, पूरन पांडे को कोषाध्यक्ष और सुनील कनवाल को सचिव बनाया गया। अभय बिष्ट को संगठन सचिव नामित किया गया। बैठक में साहसिक गतिविधियों, विशेष रूप से साइकिलिंग को नियमित रूप से आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में डॉ. राजेन्द्र सिंह क्वीरा, हरीश भाकुनी, सुजीत सिंह, राजेश आर्य, मनोज राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...