आरा, दिसम्बर 2 -- आरा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूथ व इको क्लब गतिविधि के तहत स्वीकृत राशि को खर्च करने का निर्देश डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए ने प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक, प्रभारी हेडमास्टर व हेडमास्टर को दिया है। जिले के समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना व बजट 2025-26 में यूथ व इको क्लब गतिविधि के लिए 2052 एसएमसी व एसएमडीसी को 1.76 करोड़ रुपये स्वीकृत की गयी है। जिले के सभी संबंधित स्कूलों को खर्च करने की लिमिट भी निर्धारित किया जा चुका है। डीपीओ ने निर्देश दिया है कि आगामी 31 मार्च से पूर्व राशि को खर्च कर लिया जाये। खर्च के बाद सक्षम प्राधिकार के हस्ताक्षर सहित जिला कार्यालय को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...