हजारीबाग, जनवरी 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि हजारीबाग यूथ विंग ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को एसपी कोठी स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच पर्व बड़े ही उत्साह एवं आत्मीयता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल ने की। इस अवसर पर ओल्ड एज होम में रह रहे सभी बुजुर्गों के बीच तिलकुट, चूड़ा, गुड़ सहित अन्य पारंपरिक सामग्रियों का वितरण किया गया। बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक साफ दिखाई दी। उन्होंने सभी सदस्यों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया, जो संस्था के सदस्यों के लिए भावुक एवं अविस्मरणीय क्षण रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बुजुर्गों के संग सभी ने एक सामूहिक तस्वीर लेकर इस पल को यादग...