हरिद्वार, अगस्त 29 -- कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राज्यीय यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम से लौटी एसएमजेएन कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई का स्वागत किया गया। रेडक्रॉस नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह के साथ बीए के छात्र अमन पाठक तथा बीएससी के दिव्यांशु नेगी, दिव्यांशु गैरोला, विकास, निशांत सिंह ने सीपीआर, फायर प्रबंधन, प्राथमिक उपचार के बारे में ट्रेनिंग ली। लक्की स्टार सत्र में महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार मिला। प्राचार्य तथा जिला नोडल अधिकारी रेडक्रॉस प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कहा कि रेडक्रॉस आपदा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के समय सहायता प्रदान करता है तथा मानवीय मूल्यों का संवर्धन करता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...