मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। बरौंधा कचार स्थित विंध्य बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार को युथ गेम्स एजुकेशन एसोसिएशन की ओर से स्व. पल्लवी शुक्ला की स्मृति में यूथ स्पोर्ट्स स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने किया। जिले में पहली बार राज्य स्तरीय युथ बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन होने से खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 25 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 7 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में उन्नति सिन्हा ने दीक्षा सिंह को 15-5, 15-7 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में वाराणसी के कुशाग्र सिंह ने हरिओम को 15-10, 15-12 से हराया। दिनभर चले मुकाबलों में सोनभद्र, सहारनपुर, प्रयागर...