गिरडीह, मार्च 26 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय के परिसर में झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। नल-जल योजना की गड़बड़ी, जमुआ के भ्रष्ट सीओ और लगातार राशन की कालाबाजारी के मामले में कोई एक्शन नहीं लेने के खिलाफ जमुआ में यह धरना दिया जा रहा है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कड़े लहजे में कहा कि अफसरों को बेलगाम सरकार के द्वारा बनाया गया है। कहा कि अफसर सुधर जाएं। जमुआ में अब यह सब नहीं चलेगा। जनता के हक को मारने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुल, पुलिया, रोड के संवेदक भी सुधरें। जैसे तैसे काम करवा कर भागने की परंपरा खत्म करें। उनकी मनमानी के खिलाफ जनता में आक्रोश है और अब किसी बड़े जनप्रतिनिधि की जरूरत नहीं। जनता सीधी कार्रवाई करेगी। यूथ फॉर्स के...