मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में चल रहे यूथ फेस्ट-2025 के खेलो में स्पोर्ट्समैनशिप स्प्रिट का अद्भुत संगम देखने को मिला। युवा महोत्सव में खेल गतिविधियों की थीम ए ब्लेंड ऑफ दी स्पोर्ट्समैनशिप स्प्रिट में छात्रों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन हुआ। इस वर्ष के महोत्सव में यूपी तथा सीबीएसई बोर्ड के 43 स्कूलों के कुल 933 छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे कार्यक्रम और अधिक भव्य एवं प्रतिस्पर्धात्मक बन गया। विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। सोमवार को खेल गतिविधियाँ में खो-खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कैरम,...