बागेश्वर, जनवरी 27 -- यूथ फेस्टिवल के तहत दस जनवरी में दिल्ली में लोकनृत्य का आयोजन किया गया। इसमें कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के दस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारत मंडपम ऑडिटोरियम दिल्ली में इस टीम ने झोड़ा, चाचरी, न्योली में कुमाऊनी संस्कृति को प्रदर्शित किया। उनको बागेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने उनके अनुभवों को जाना और उनसे बातचीत की। सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर श्रेष्ठा कपकोटी, गीतांजलि भरड़ा, कोमल पांगती, आकांक्षा फुलारा, राशी कपकोटी, खुशी दानू, सूरज कुमार, दिनेश कुमार, संजना कांडपाल, ममता रावल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...