बेगुसराय, फरवरी 2 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। एआईवाईएफ ने रविवार को प्रखंड के सनहा पूरब व सनहा उत्तर पंचायत में शाखा सम्मेलन आयोजित कर पंचायतों में शाखा का गठन किया। सनहा उत्तर पंचायत में आयोजित शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से मो. सिंकदर शाखा अध्यक्ष व अरविंद कुमार सचिव चुने गए। वहीं सनहा पूरब पंचायत में आयोजित सम्मेलन में सौरभ कुमार सिंह शाखा अध्यक्ष व गोलू कुमार सचिव चुने गए। इस दौरान एक दर्जन से अधिक युवाओं ने यूथ फेडरेशन की सदस्यता ग्रहण की। इसमें प्रिंस कुमार, ललन कुमार शर्मा, चुनचुन कुमार चौरसिया, लालू कुमार, राजा कुमार अन्ना शामिल हैं। मौके पर एआईएसएफ के अमीन हमजा, सीपीआई के अंचल सचिव मनोज कुमार, कैसर रेहान, किशोर कुमार, आदिल हुसैन, फरोक अहमद जमी, मेराज उद्दीपन, आसिफ इकबाल, अजहर आलम, मो. मुस्तकीम, मो. फैजुल्ला, रियाज आलम, राजेश ...