पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूथ प्रीमियर लीग शॉर्ट बाउंड्री डे टूर्नामेंट के उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया की उप महापौर एवं भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने खेल का उद्घाटन किया। मौके पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमों की भागीदारी और युवाओं का जोश यह प्रमाणित करता है कि खेल युवाओं को अनुशासन आत्मविश्वास और एकता का पाठ पढ़ाता है। जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ मैदान में उतरने वाले यह युवा ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की सच्ची पहचान हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस प्रेरक पहल के लिए हार्दिक बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य एवं शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट के उद्घाटन के साथ ही खिला...