सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- माही कोटा स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीटूयट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी में आयोजित यूथ टेक कार्निवल में राष्ट्रदेव इंटरनेशनल एकेडमी तल्हेड़ी बुजुर्ग के छात्रों ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या शिवानी शर्मा ने बताया कि ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 11 की इल्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में भूमिका बागला, निशा गौतम, वाश्वी पाल, नैना राणा और कनक शर्मा ने अपने प्रोजेक्ट में किचन के कचरे से बिजली बनाने का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। इस प्रोजेक्ट में कचरा प्रबंधन और रिन्यूएबल एनर्जी का एक स्थायी समाधान दिखाते हुए छात्रों ने तृतीय स्थान पाया। उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने भी छात्रों के...