चक्रधरपुर, नवम्बर 16 -- सोनुवा।सोनुवा के यूथ क्लब के द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीआरपीएफ 60 बटालियन सोनुवा कैम्प के सहायक कमांडेंट विकास कुमार, समाजसेवी सदानंद होता, डॉ जयश्री किरण, डॉ आरके मरांडी ने एनआरआई स्व सुधीर कुमार प्रधान, स्व अनंत राम के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में सीआरपीएफ के 15 जवानों ने भी रक्तदान किया। दोपहर तक करीब 55 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका हैँ। शिविर शाम 4 बजे तक चलेगी। मौके पर काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...