रांची, सितम्बर 28 -- रांची। यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति इस बार स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है। समिति की ओर से महावीर चौक के अपर बाजार टीओपी परिसर में तैयार पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को दिन के दस बजे किया जाएगा। पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद लीलू ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह पंडाल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार पंडाल का प्रारूप काल्पनिक है। पंडाल के बाहरी एवं आंतरिक भाग समेत मुख्य मंडप में मनोहारी साज-सज्जा के साथ रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...