खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि यूथ क्लब खगड़िया के पदाधिकारी और सदस्यों के बीच बैठक सोमवार को हुई। जिसमें यूथ क्लब खगड़िया के 17वां स्थापना दिवस को बेहतर बनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बचपन प्ले स्कूल में प्रद्युम्न कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। जिसमें क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह ने विगत में क्रियाकलापों पर संक्षिप्त विचार किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूथ क्लब खगड़िया इस बार 30 जुलाई को होने वाले स्थापना दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए सैकड़ो की संख्या में खगड़िया से मारड भ्रमण किया जाएगा और उसी दिन डे नाइट बालक और बालिका अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया। दूसरे दिन 31 जुलाई को बिहार राज्य के चुनिंदा बेहतरीन टीमों को बुलाकर उसके...