पूर्णिया, जनवरी 22 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नंदनिया पंचायत अंतर्गत शहरिया में मुखिया प्रतिनिधि अबुअमामा उर्फ बाबा के नेतृत्व में आयोजित यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का फाइनल मैच स्थानीय नंदनिया टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर एनसीसी नंदनिया टीम ने पहले फिल्डिंग का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केवाईपी रौटा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 183 रन बनाए। टीम की ओर से ममूर राजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में लगातार छह छक्के और एक चौका लगाकर 45 रन बनाए। इसके अलावा तारीकुल्लाह (29 रन), राजू (29 रन) और मसरूर (28 रन) ने भी अहम योगदान दिया। एनसीसी नंदनिया की गेंदबाजी में महबूब ने तीन विकेट, शहंशाह कमाल और अरबाब ने 2-2 विकेट, जबकि मिथुन और शाहबाज ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसी नंदनिया की टीम ने...