गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग मैच का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला यूथ क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट एकडमी के बीच खेला गया। मैच में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। जहां यूथ क्रिकेट क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। मौके पर डीसी दिनेश यादव, एसपी अमन कुमार और संघ के जिला अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने शॉल ओढ़ा पुष्प का पौधा देकर किया । मौके पर अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि जिला क्रिकेट संघ का अपना ग्राउंड नहीं होने के कारण इतना विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। दो सौ से...