देहरादून, मई 5 -- यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर को केंद्रीय नेतृत्व ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भुल्लर बिना हाईकमान के अनुमति के निष्कासित पदाधिकारी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने में फंसे हैं। उन्हें एक हफ्ते के भीतर हाईकमान को अपना जवाब देना है। भुल्लर के नाम से एक मई को सिद्धार्थ वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करने पत्र जारी किया गया। इसके बाद मामले यूथ कांग्रेस के अंदर से ही शिकायतें हाईकमान तक पहुंचने लगी। जिसका प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव शिवी चौहान ने संज्ञान लिया। शिवी चौहान ने सोमवार को सिद्धार्थ वर्मा की नियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निष्कासित पदाधिकारी को निष्कासन वापस लिए बगैर और बिना पार्टी पदाधिकारियों को ...