अररिया, जून 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ई. सावन सागर के नेतृत्व में कांग्रेस की गारंटी माई बहिन मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौके पर ई. सावन सागर ने उपस्थित तमाम महिलाओं को अपने संबोधन में कहा की राहुल गांधी ने महिलाओं की समस्या को देखते हुए बिहार चुनाव से पूर्व इस गारंटी योजना की घोषणा की है,जिसके तहत बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है, तो निबंध सभी महिलाओं को 25 सौ रुपया उसके खाता में देगी। यह गारंटी राहुल गांधी ने दिया है। इस कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं में उपस्थित होकर अपना अपना निबंध करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...