गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस ने बुधवार को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 44 में पकौड़े बेचकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जीएमडीए कार्यालय के पास दोपहर में कार्यकर्ताओं ने पकौड़े का स्टॉल लगाया और बेरोजगार युवाओं को पकौड़े खिलाए। इस दौरान कई युवाओं ने शैक्षणिक संस्थानों की यूनिफॉर्म भी पहनी हुई थी, जो प्रतीकात्मक रूप से यह दर्शा रही थी कि शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन के दौरान युथ कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को नौकरी के बजाय पकौड़े तलने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने आरोप ल...