रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक विनय प्रताप सिंह भ्येपर ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए यूथ कांग्रेस को सशक्त बनाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से प्रदेशभर में 'नेता बनो, नेता चुनो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की पहल पर शुरू इस अभियान के तहत 24 से 30 अक्तूबर तक मोबाइल एप के माध्यम से नामांकन किए जाएंगे। छह स्तरों पर समितियों का गठन होगा और सदस्य मतदान करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। कहा कि भाजपा लोगों को बांटने का काम करती है, जबकि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, यूथ का...