गंगापार, मई 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगर निवासी राहुल सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष मेजा यूथ कांग्रेस को इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा कस्बा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राहुल सिंह पटेल का अभिनंदन किया। राहुल ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेश मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर जो विश्वास जताया है,उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हुए बिहार में कांग्रेस के लिए बेहतर परिणाम के प्रयास करूंगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष महताब अली, सुनील कुमार यादव, आशुतोष पांडेय, बाबा आरिफ़, कासिम, अमन, रोहित, उमेश, विशाल, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...