हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- भारतीय युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर होंगे। संगठन का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। भारतीय युवा कांग्रेस कोऑर्डिनेटर रवि शंकर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस देश का पहला राजनीतिक संगठन है जो पारदर्शी और निष्पक्ष आंतरिक चुनावों के जरिए योग्य नेतृत्व को आगे लाता है। चुनाव प्रक्रिया के तहत सदस्यता 6 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। कहा कि अब युवा नेता सीधे सदस्यता से चुने जाएंगे, यह भारतीय राजनीति में सच्चे लोकतंत्र की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...