वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली और मार्च निकाल रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत 37 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। देर शाम 33 लोगों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया, जबकि चार कार्यकर्ताओं का शांतिभंग में चालान किया गया। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी जोन) के आह्वान पर एसआईआर, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के विरोध में रविवार सुबह 11 बजे कार्यकर्ता शास्त्री घाट की ओर जनाक्रोश रैली और मार्च निकालने के लिए सर्किट हाउस के पास जुटे। राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की और कचहरी की ओर बढ़ने का प्रयास किया। इस ...