गया, जुलाई 1 -- प्लस टू उच्च विद्यालय परैया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत यूथ एवं ईको क्लब के गठन के साथ की गई। प्रधानाचार्य मोहम्मद जिरगाम अली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्लब का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, निबंध लेखन एवं प्रोजेक्ट निर्माण जैसे सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा मानव कल्याण की बुनियाद है। क्लब की नोडल शिक्षक की जिम्मेदारी रविरंजन सिंह को दी गई, जबकि शिक्षिकाओं सुनीता और अर्चना कुमारी ने गठन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर मिश्रा ने किया और पौधरोपण कर सत्र की औपचारिक शुरुआत ...