कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। मेहनत, कौशल और अवसर का बेहतर इस्तेमाल कर खुद को हमेशा बेहतर बनाते रहना ही श्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की निशानी होती है। यह बात शनिवार को एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता धाविका सुधा सिंह ने द स्पोर्ट्स हब के सभागार में कही। कानपुर ओलंपिक संघ ने यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 के उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। धाविका सुधा ने कहा कि चीन में बचपन से ही बच्चा खेलों में कड़ी मेहनत करता है। वहीं बड़ा होकर देश के लिए पदक विजेता बनता है। उन्होंने यूथ ओलंपिक के प्रतिभागियों को खेल भावना और अच्छे प्रदर्शन के लिए शपथ दिलाई। एनएलके स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना की। योग, नानचाकू, ताइक्वांडो, कराटे और मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने कहा कि खेलों के लिए पंज...