रामपुर, जनवरी 28 -- राजकीय कन्या इंटर कालेज नरपतनगर में यूथ एवं इको क्लब संगोष्ठी प्रतिभाग करने वाली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल बनाए। चैयरमेन खालिद अली ने छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नरपतनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विज्ञान गणित क्लब एवं यूथ एंड इको क्लब संगोष्ठी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल बनाएं। विशिष्ट अतिथि एवं नगर पंचायत के चैयरमेन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन खालिद अली ने छात्राओं की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि छात्राओं को प्रतिभाग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस म...