गाजीपुर, फरवरी 15 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को 20वीं उत्तर प्रदेशीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जनपद स्तरीय एथलीटों का चयन किया गया। जिसमे पुरुष 100 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह और शिवानंद चौहान, 400 मीटर में हार्दिक गुप्ता और अफरोज खान, 1000 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव और संदीप बिंद का चयन हुआ। उसी तरह लंबी कूद में अमन यादव, गोला फेक में राहुल विश्वकर्मा, भाला फेंक में विशाल यादव और आयुष यादव का चयन किया गया। वहीं महिला 1000 मीटर दौड़ में नंदनी राजभर एवं सविता बिंद, पैदल चाल में खुशबू यादव, गोला फेक और चक्का फेंक में अर्पणा सिंह व खुशी बिंद का चयन किया गया। इस अवसर पर टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव...