मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बुजुर्गों को कई बार दवा खाने की याद नहीं रहती है। ऐसे में बच्चों के बनाए मॉडल से उन्हें सहूलियत मिलेगी। जिले के चार बच्चों का यह मॉडल यूथ आइडियाथॉन में चयनित हुआ है। यूथ आइडियाथॉन 2025 में सीनियर वर्ग में छात्रा भाव्या और उसके साथी अलीशा, अक्षरा और सोनम के इनोवेशन का देश के टॉप 2000 में चयन हुआ है। ये सभी बच्चे मदर टेरेसा विद्यापीठ के हैं। इन बच्चों के चयन ने जिले को गौरवान्वित किया है। यह पहले चरण का चयन है। इसके बाद इन बच्चों को आईआईटी जैसे संस्थानों में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि इन बाल वैज्ञानिकों का आइडिया प्रोडक्ट्स का रूप ले सके। वहां पर चयन के बाद कॉपीराइट के लिये भी मदद की जाएगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य विनीता कुमारी ने बधाई दी है। विद्यालय के प्रबंधक ...