मेरठ, जून 7 -- यूथ, स्पोर्टिंग और स्पार्टन क्लब ने दर्ज की जीत इंडिया सिंदूर फुटबॉल प्रतियोगिता मेरठ। शनिवार को तोपख़ाना फ़ुटबॉल मैदान पर चार दिवसीय इंडिया सिंदूर फ़ुटबॉल कप का शुभारंभ किया गया। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए जिसमें मेरठ यूथ फुटबॉल अकादमी, मेरठ स्पोर्टिंग और स्पार्टन फुटबॉल क्लब ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की। पहला मुक़ाबला मेरठ यूथ फुटबॉल एकेड़मी और मेरठ फुटबॉल एकेड़मी बीच हुआ। दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग और डिफेंस यूनाइटेड के बीच हुआ जिसमें मेरठ स्पोर्टिंग ने मैच में 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला चंदा फुटबॉल क्लब और स्पार्टन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्पार्टन फुटबॉल क्लब ने इस मुक़ाबले को 2-0 से जीता। दिवाकर ओझा,ललित पंत, मनोज कुमार, हरीश ठाकुर, पवन तोमर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। संयोज...