लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी की कक्षा 9 की मेधावी छात्रा नवदीप कौर ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इटावा में आयोजित की जा रही है। इसमें 1100 से अधिक जोनल स्वर्ण और रजत पदक विजेता अपना कौशल दिखाएंगे। इस चैम्पियनशिप में भारत के साथ-साथ ओमान, कुवैत, कतर, यूएई, सऊदी अरब, इराक, बहरीन और यमन जैसे देशों के सीबीएसई स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार चैम्पियनशिप में ओलंपिक-ग्रेड के केपीएनपी सेंसर का उपयोग किया जाएगा, जो इसे और भी खास बना रहा है। उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने कहा कि नवदीप का यह सफर हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है हम भविष्य में बच्चों के बहुमुखी वि...