एटा, मई 1 -- उत्तर प्रदेश स्वयं के प्लेटफार्म का उपयोग करके वेक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीजेस की रीयल टाइम सर्विलान्स शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। एक मई से प्रदेश में सरकार ने यूडीएसपी पोर्टल पर वेक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीजेस का डिजिटल सर्विलान्स शुरू हो गया है। इस पहल से रीयल टाइम केस रिपोर्टिग, सकीट और विश्वसीनय डाटा संग्रह को सक्षम करेगी। सीएमओ ने बताया कि यूडीएसपी पोर्टल पर वेक्सीन से रोके जाने वाली छह बीमारियां पोलियो, खसरा-रूबैला, डिप्थीरिया,पर्टुसिस, टिटनेस के लिए केस वेस्ड सर्विलान्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग नेटवर्क के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम के तहत चल रही है। पहली बार इस निगरानी को यूडीएसपी में इंटीग्रेटेड किया जाएगा। सरकार ने कोरोना काल के बाद विकसित एक राज्य के स्वामित्व वाला डिजिटल प्लेटफ...