एटा, मई 12 -- शासन ने संचारी रोगों के परीक्षण एवं परिणामों की सूचना यूडीएसपी पोर्टल, आईएचआईपी पोर्टल पर फीडिंग कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद भी माह अप्रैल में सीएचसी, पीएचसी से 53 प्रतिशत जांच एवं परिणाम की फीडिंग कराई गई है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यूडीएसपी पोर्टल पर संचारी रोग मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया, लेप्टो स्पाइरोसिस, स्क्रब टाइफस की जांच एवं परिणाम की फीडिंग होनी है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर से माह अप्रैल में 53 प्रतिशत जांच एवं परिणाम की फीडिंग की गई है, जिससे अप्रैल में जिले की छठवीं रैंक रही है। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग से संचालित सीएचसी, पीएचसी पर मलेरिया की 3058 जांच कराई गई। इसमें एक मरीज पॉजिटिव पाया गय...