बिहारशरीफ, जून 28 -- यूडीआई का सर्वर डाउन, जमीन निबंधन कार्य प्रभावित 3 दिन से ठीक तरीके से नहीं चल रहा सर्वर, शाम 8 बजे तक रुकने की विवशता निबंधन कार्यालय में जमीन निबंधन के क्रम में नहीं हो पा रहा आधार मिलान अंगूठे लगाने पर कंप्यूटर में डिस्पले करता है आधार की विवरणी आधार की विवरणी दिखने पर ही आगे बढ़ता है जमीन निबंधन की प्रक्रिया फोटो: निबंधन कार्यालय: जिला निबंधन कार्यालय में बायोमेट्रिक में अंगूठे लगाता जमीन विक्रेता। बिहारशरीफ, निज प्रतिनधि। पिछले तीन दिन से निबंधन कार्यालय में जमीन निबंधन कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे क्रेता व विक्रेताओं को भारी परेशानी हो रही है। देर शाम आठ बजे तक रुकना पड़ रहा है। यूडीआई (यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का सर्वर डाउन रहने के कारण परेशानी हो रही है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा का कहना है ...