पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। प्रखंड के सभागार में दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में क्षेत्र के दिव्यांगों ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केशरी ने शिविर में आये दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनों के पास यूडीआईडी कार्ड का होना जरूरी है। शिविर में यूडीआईडी के पोर्टल पर लंबित आवेदनों के साथ-साथ शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्माण एवं फलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों का भी दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए जांच की गयी। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शारद कुमार, डॉ गयानंद चौपाल, डॉ मो तौशिफ अहमद द्वार...