बांका, जून 24 -- बांका। एक संवाददाता सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ल की अध्यक्षता में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक की गई, जिसमें यूडीआईडी कार्ड के लिए लंबित आवेदनों की निष्पादन हेतु समीक्षा बैठक की गई। जनगणना 2011 के अनुसार बाँका जिला में दिव्यांगों की कुल संख्या-49594 है, जिसमें से 26005 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण हो चुका है, यू०डी०आई०डी० के लिए 14029 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से मात्र 12512 दिव्यांगजनों का यू०डी०आई०डी० बन पाया है। यू०डी०आई०डी० कार्ड बनाने हेतु लंबित आवेदन की कुल संख्या-1195 है। शेष 13493 प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का प्रखंडवार सूची निकाल कर सभी पी०एच०सी० एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों से संपर्क स्थापित कर स्वावलंबन ...