छपरा, मई 5 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के सभी दिव्यांगजनों एवं विशेषकर दिव्यांग बच्चों के लिये यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने एवं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत सहायक उपकरण के आवेदन से संबंधित सहायता के लिये सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में 15 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है। इसको लेकर सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशकिरण कोषांग सारण ने बताया कि विशेष शिविर में मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में दिव्यांगता का मूल्यांकन किया जायेगा। शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय दरियापुर एवं परसा में छह मई,अमनौर एवं मकेर में सात मई, तरैया एवं इसुआपुर में आठ मई,पानापुर एवं मशरख में नौ मई, बनियापुर एवं लहला...