देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, हिटी। जिले में बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त जिले के 90 विद्यालय यूडायस से आंख मिचौली खेल रहे हैं। विभाग के बार बार निर्देश के बावजूद इन विद्यालयों ने आवश्यक विवरण पोर्टल पर फीड नहीं किया है। विवश होकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सभी विद्यालयों को मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी है। देखना यह है कि इस चेतावनी का कितना असर विद्यालयों पर पड़ने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के लिए यूडायस कोड अनिवार्य है। वहीं यूडायस पोर्टल पर विद्यालय के छात्र छात्राओं का विवरण भी भरा जाना जरुरी है। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त जिले के 90 विद्यालयों ने अभी तक एक भी छात्र छात्रा का विवरण दर्ज नहीं किया है। शासन स्तर से लगातार मानिटरिंग म...