मुरादाबाद, मार्च 3 -- नोट:::खबर नेट पर न चलाएं। मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। यूडायस पोर्टल पर छात्र मॉड्यूल में नामांकन पूर्ण न करने पर खंड शिक्षाधिकारी ग्रामीण ने 15 मदरसों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने मदरसों के संचालकों को अपार आईडी बनवाने की हिदायत भी दी है। अन्यथा की स्थिति में यूडायस कोड बंद कर दिया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी बेगीश गोयल ने 15 मदरसों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें बताया कि कई मदरसों में छात्र नामांकन ठीक है। फिर भी अपार आईडी की प्रगति शून्य है। कई मदरसों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में यूडायस पोर्टल पर नामांकन शून्य दिखा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं हैं। पांच मार्च तक हर हाल में छात्रों का विवरण पोर्टल के छात्र मॉड्यूल में अंकित कर अपार आईडी बनवाएं। ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...