बेगुसराय, जून 2 -- बेगूसराय। वर्ग एक बारवहीं तक सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का ब्योरा यूडायस पर दर्ज हो गया है। प्रखंड स्तर से जांच का कार्य पूरा हो चुका है। अब जिला स्तर से इसके सर्टिफिकेशन का कार्य जारी है। बताया गया है कि जिले के सरकारी व निजी 2184 स्कूलों में छह लाख 84 हजार 304 बच्चे अध्ययनरत हैं। बछवाड़ा के 141 स्कूलों में 42 हजार 783, बखरी के 99 स्कूलों में 29 हजार 798, बलिया के 137 स्कूलों में 45 हजार 266, बरौनी के 161 स्कूलों में 57 हजार 638, बेगूसराय के 384 स्कूलों में एक लाख 32 हजार 811, भगवानपुर के 152 स्कूलो में 39 हजार 152, वीरपुर के 66 स्कूलों में 22 हजार 204, चेरियाबरियारपुर के 121 स्कूलों में 34 हजार 578, छौड़ाही के 125 स्कूलों में 29 हजार 347, डंडारी के 55 स्कूलों में 19 हजार 584, गढ़पुरा के 69 स्कूलों...