बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को यूडीआईएसई 2025-26 के तीनों मॉड्यूल स्कूल प्रोफाइल व फैसिलिटी, शिक्षक मॉड्यूल तथा छात्र मॉड्यूल के आंकड़ों की प्रविष्टि 15 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण करनी होगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 12 दिसंबर को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है। डीपीओ की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि यूडीआईएसई 2025-26 के तीनों मॉड्यूल में आंकड़ों की प्रविष्टि का कार्य अंतिम चरण में है। पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर निर्धारित थी। इसे भारत सरकार की ओर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है। राज्य कार्यालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन सभी जिलों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।...