आरा, दिसम्बर 2 -- आरा, हिप्र.। यू डायस 2025-26 के आंकड़ों को पूरा नहीं करने पर बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक ने डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान से स्पष्टीकरण किया है। स्टूडेंट प्रोफाइल का इंट्री कार्य 90 फीसदी से कम होने पर डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि छह दिसंबर तक यूडायस 2025-26 के आंकड़ों की इंट्री शत-प्रतिशत कराये। अन्यथा की स्थिति में डीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट कर दी जायेगी। मालूम हो कि बीते 26 नवंबर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से यूडायस 2025-26 के डाटा इंट्री की समीक्षा की गई। इस दौरान स्टूडेंट प्रोफाइल के आंकड़े पर खेद व्यक्त किया गया। साथ ही छह दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया। भार...