गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- - समीक्षा बैठक कर बीएसए ने तीन दिने में स्कूलों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। यू डाइस एवं अपार आईडी का डाटा नहीं भरने वाले जिले के 30 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने तीन दिन के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अगर तीन दिन में स्कूलों ने डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को यूडाइस डाटा को लेकर सभी स्कूलों की समीक्षा बैठक की। इस की अध्यक्षता ओपी यादव ने की। बैठक में स्कूलों की तरफ से भरे गए डाटा की समीक्षा की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जिले के 30 स्कूलों में अपार आईडी और यू डाइस से संबंधित अधिक नामांकन पाए गए थे। साथ ही कई छात्रों का डाटा लंबित भी है। इसी संबंध में नासिरपुर स्थित बैठक की गई। ...